NewsNational News

मीरा भायंदर जैन महा संघ के संयुक्त तत्वावधान में रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

List of Contents Hide
1 चरम तीर्थपति परमात्मा श्री महावीर स्वामी की 2623वीं जयंती पर श्री मीरा भायंदर जैन महासंघ की संयुक्त रथ यात्रा चैत्र सुद-13, रविवार 21/4/20 सुबह 7 बजे बावन जिनालय से.आरम्भ हुई जो पूज्य गुरु भगवंत प.साध्वीजी भगवंतो सह सकलश्री संघ के साथ वाजते गाजते बेङ की धुन , नाशीक ढोल , सहनाई वादक, रथयात्रा प्रारंभ..देवचंद जेठालाल मार्ग-स्टेशन रोड-60 फीट रोड..अहिंसा चौक से यहां प्रभु श्री महावीरस्वामी की प्रतिमा पर बावनजिनालय एवं अन्य संघों के प्रतिनिधि द्वारा माल्यार्पण किया गया.

मीरा भायंदर

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

चरम तीर्थपति परमात्मा श्री महावीर स्वामी की 2623वीं जयंती पर श्री मीरा भायंदर जैन महासंघ की संयुक्त रथ यात्रा चैत्र सुद-13, रविवार 21/4/20 सुबह 7 बजे बावन जिनालय से.आरम्भ हुई जो पूज्य गुरु भगवंत प.साध्वीजी भगवंतो सह सकलश्री संघ के साथ वाजते गाजते बेङ की धुन , नाशीक ढोल , सहनाई वादक, रथयात्रा प्रारंभ..देवचंद जेठालाल मार्ग-स्टेशन रोड-60 फीट रोड..अहिंसा चौक से
यहां प्रभु श्री महावीरस्वामी की प्रतिमा पर बावनजिनालय एवं अन्य संघों के प्रतिनिधि द्वारा माल्यार्पण किया गया.

वहां से….60 फीट रोड- 90 फीट रोड- फ्लाई ओवर के नीचे से निकलती हुई- रथयात्रा माहेश्वरी भवन रोड-मीरा हॉस्पिटल-डीमार्ट से होते हुए श्री महावीरस्वामी जिनालय और वालचंद दर्शन भवन पर समाप्त हुई सभी भाईओ ने साफा पहना ,बहने अपने अपने मंङल की ङ्रेस पहन कर भाग लिया।

नवकारशी के लाभार्थी श्री प्रकाशभाई हमीरमलजी जैन तलेसरा (वालचंद बिल्डर्स) संपूर्ण रथयात्रा का प्रबंधन श्री कल्याण मित्र जैन महासंघ के धरमेॅश जी रांकाने बताया मीरा भायंदर के सभी धार्मिक पाठशाला के बच्चे ,महिला मंङल, स्कूली बच्चे हाथ मे झङे फहराते हुऐ बहने सीर पर कलश लेके ,जगह जगह पर रंगोली बनाई गई. कबूतर के दाना के प्लास्टिक टब का श्री जैन युवा सोसीयल ग्रुप भायंदर दुवारा बाटे गये जगह जगह पर सरबत की व्यवस्था श्री नवकार प्रगती मंङल दुवारा की गई ,भगवान का चांदी का रंथ को युवा रथ को खिचते हुऐ वालचंद दर्शन तक लेके गया जहा पर समापन हुआ. पुलिस प्रशासन ने अपनी उत्कृष्ट सेवा दी.


Sorry, there are no polls available at the moment.

यह भी पढ़े 

जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने मतदान के अंतिम 48 घंटों तक साइलेंस पीरियड घोषित किया

राज्यपाल ने गर्मी को देखते हुए राजभवन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, महावीर जयंती पर दी शुभकमनाऐ

अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी डॉ. मीमांसा व डॉ. सिद्धार्थ का आदर्श विवाह सम्पन्न, जानी मानी हस्तियां हुई शरीक

लोकसभा आम चुनाव के प्रथम चरण में 58% मतदान बना चिंता का विषय, 2019 के लोस चुनाव में इन क्षेत्रों में 63.71% हुआ था मतदान

भीलवाड़ा के शकरगढ़ में अमित शाह की विशाल जनसभा में उमड़ा सैलाब


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:36