NewsShort News
मुंडारा में जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज : हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, भव्य वरघोड़े के साथ होगी मूर्ति स्थापना
बाली
मुंडारा में श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे 11 दिवसीय श्री पार्श्वनाथ जिनालय अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना महोत्सव का सोमवार को समापन होगा। आचार्य श्रीमद् विजय चिदानंद सूरीश्वर महाराज के सान्निध्य में सोमवार सुबह शुभ मुहूर्त में भगवान पार्श्वनाथ सहित अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण हेलिकॉप्टर से की जाने वाली पुष्प वर्षा होगी, जो मंदिर परिसर और पूरे गांव में की जाएगी। रविवार को निकाले गए भव्य वरघोड़े में हाथी, घोड़े, ऊंट और रथों के साथ भक्तों ने गुलाल उड़ाते, मांगलिक गीत गाते हुए भाग लिया। देर शाम को बांदोली भी निकाली गई, जिसमें जैन समाज के लोगों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरीमल फागणिया के अनुसार, विधिकारक सुश्रावक हितेशभाई के नेतृत्व में ध्वज दंड, कलश प्रतिष्ठा, ध्वजारोहण सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इस अवसर पर मुनिराज श्री लक्ष्मीचंद विजय, श्री विद्यानंद विजय सहित कई साध्वीजी भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में मातुश्री शांताबेन कपुरचन्द प्रेमचंद फागणिया के आशीर्वाद से फले चुंदड़ी (महाप्रसादी) का भी आयोजन किया जाएगा।