Short NewsNews

मुंबई के भायंदर में जैन समाज कॉलोनी ने रामोत्सव मनाया

"श्रीरामजी की महाआरती"

रामोत्सव में छाया रहा आनंद

विक्रम बी.राठोङ भायंदर बाली

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मुंबई के इन्द्रा कॉलोनी 60 फीट रोङ भायदर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हजारों की तादात में रामभक्तो की उपस्थिति रही. महाआरती का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित होकर भजन कीर्तन के साथ बुंदी की महा प्रसादी केले की प्रसादी बाटी गई.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विक्रम बी.राठोङ, प्रविण राठोङ, ललीत भाई, रमेश भाई, राजेश सेठ, प्रतिक शाह, दिपक शाह, रिषब राठोङ, परेश मकवाना, धवल जैन, प्रकाश मोदी, दिशु परीहार ,विशाल, दिनेश जैन, रोहित, ममता राठोङ, राखी राठोङ ,सन्तोष जैन, रीना जैन, अरूणा परमार राजवी शाह आदी कॉलोनी के निवासियों का पूर्ण सहयोग रहा। कॉलोनी को दुल्हन की तरह सजाया गया, शाम को भी महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे जय श्री राम का गुंजा जयधोष चारो ओर भंगवामय वातावरण हो गया महाआरती के पश्चात नासते रखा गया ,ओर ईदरा कोंपलेक्स सोसायटी की ओर से बुंदी के लङु सुनील ,शंकर मोहन सिह ,करण सेठी विजय भाई ने धर धर जाकर बाटे गये.


यह भी देखे  सादड़ी: श्रीराम की झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा के साथ महाप्रसादी आयोजित


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:07