Breaking News
मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर अर्पित किये श्रद्धासुमन

जयपुर, 07 दिसम्बर।
रिपोर्ट – पूनम खण्डेलवाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय संविधान के निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने समाज में दलितों, पिछड़े वर्गों, महिलाओं और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर भारतीय समाज को बदलाव की दिशा दी। उनके विचार आज भी हमारे समाज में जीवित हैं। हम सभी को डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (7 दिसम्बर)- वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सैनिक कल्याण में दें योगदान -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (7 दिसम्बर) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। युद्ध में विकलांग व शहीद हुए सैनिकों तथा देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता और सराहना प्रकट करने का यह अनूठा अवसर है।

सीएम शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ से प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए ऑनलाइन अंशदान भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों के समर्पण, बलिदान और देश सेवा का मूल्य चुका पाना असंभव है किन्तु उनके कल्याण की कामना से अंशदान देकर साधुवाद प्रकट करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके कल्याण के लिए सभी खुले हाथ से अपना योगदान देने का संकल्प लें।