News

मुलत: सरदार नगर निवासी जगदीश प्रसाद जोशी के सेवा कार्यों से राष्ट्रपति हुई अचंभित किया आदि सेवा सम्मान से सम्मानित

  • बनेड़ा


परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान दौरे पर मानगढ़ धाम पर आयोजित कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र में सेवा कार्यों में संलग्न विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।


इसी क्रम में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता जगदीश प्रसाद जोशी की जनजाति क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया,मुलत: सरदार नगर निवासी 90 वर्षीय जगदीश जोशी अपने संपन्न घर परिवार से स्वेच्छा से दूर रहकर गांव विकास से राष्ट्र विकास की भावना से सुदूर जनजाति क्षेत्र में ग्राम विकास के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रहे हैं उनका सपना जनजाति गांव को आदर्श गांव बनाना है जिसमें प्रमुख प्राथमिकता पशुधन एवं कृषि विकास है।

जोशी 90 वर्ष के उपरांत भी एक युवा कार्यकर्ता की तरह नियमित रूप से जनजाति गांव में प्रवास करते हैं उनके बीच जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं बांसवाड़ा व उदयपुर के कई गांव उन्हें व्यक्तिगत जानते हैं व संपूर्ण गांव उनकी विकास योजनाओं में उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के दौरान जोशी के कार्यों को सुन बहुत अचंभित हुई वह उनके कार्यों की बहुत सराहना की।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.

One Comment

  1. There are definitely a whole lot of particulars like that to take into consideration. That could be a nice level to deliver up. I provide the ideas above as normal inspiration however clearly there are questions like the one you deliver up where an important thing shall be working in honest good faith. I don?t know if best practices have emerged round issues like that, however I am positive that your job is clearly recognized as a good game. Each boys and girls feel the influence of only a second’s pleasure, for the remainder of their lives.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:30