शाहपुरा न्यूजEDUCATIONSCHOOL

मॉडल स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर विधायक ने छात्राओं को हवाई जहाज में यात्रा कराने की घोषणा की

मांडलगढ़,पेसवानी।  मांडलगढ़ के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल रात्या खेड़ा में मंगलवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य व नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और राजस्थानी संस्कृति को दर्शाती मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ही नन्हे बच्चों द्वारा रामायण के लवकुश काण्ड की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कार्यक्रम में कहा कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र और इस मॉडल स्कूल के वार्षिक परिणाम में जो भी छात्राएं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेगी। उन्हें हवाई जहाज से अयोध्या में रामलला के दर्शन निजी तौर पर कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक कर स्कूल की प्रतिभाओं का नाम रोशन करने में रुचि दिखाएं।

विधायक ने बताया कि जल्द नगर पालिका बजट से स्कूल में स्टेज पर डॉम का निर्माण कराया जाएगा।

विधायक ने विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड , स्कूल के बाहर विद्यार्थी प्रतीक्षालय की घोषणा करते हुए बताया कि विद्यालय के विकास में हमेशा तत्पर रहेंगे,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खंडेलवाल ने समारोह में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किए। वहीं भामाशाहों को सम्मानित किया।कार्यक्रम में पीटीआई कम योगा इंस्ट्रक्टर नीलकमल पटवा द्वारा तैयार रामायण के लव कुश पर आधारित नाटक ने अतिथियों एवं उपस्थित सभी अभिभावकों छात्र-छात्राओं को मोहित कर दिया, चंचल सुखवाल ने भारत माता के अभिनय द्वारा रासायनिक खाद के दुरुपयोग के बारे में बताया।

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खण्डेलवाल, विशिष्ट अतिथि प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा, पालिकाध्यक्ष संजय डांगी ,मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, शिव कुमार त्रिपाठी, पार्षद अनिता सुराणा, लादू लाल खटीक,हर्षित पँवार, मानसिंह मूंदड़ा, गोवर्धन वैष्णव, मुकेश व्यास, विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्य का नंद लाल सेन, रमेश मीणा, एसएमसी सदस्य अनिल पारीक, अशोक जीनगर, प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत, हेमा धाकड़, शंभू लाल सोनी, अशोक शर्मा, नीलकमल पटवा, ने अभिनन्दन किया।

वार्षिक उत्सव में गोलछा ग्रुप के प्लांट मैनेजर घनश्याम आद्रा द्वारा पुरस्कार उपलब्ध करवाए गए।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत ने पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्कूल की वर्ष भर की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर हरी लाल जाट (जिला परिषद सदस्य)

गोवर्धन दास वैष्णव( वरिष्ठ भाजपा नेता) शिव प्रकाश त्रिपाठी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) संदीप सोनी (भाजपा कार्यकर्ता) हर्षित पवार( पार्षद )लादू लाल खटीक (पार्षद) एवं एसडीएमसी सदस्य नंदलाल सेन( विधायक प्रतिनिधि) अनिल पारीक (विधायक प्रतिनिधि) अनीता सुराणा ,रमेश मीणा( पार्षद) अशोक जीनगर (नगर महामंत्री) एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती हेमा धाकड़, कन्हैया लाल सुवालका ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:31