NewsShort News
राकेश जोशी और सोहनलाल प्रजापत ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई
भगवान महावीर हास्पीटल सुमेरपुर में भर्ती तनु / लुबाराम प्रजापत दातीवाड़ा को तत्काल रक्त की आवश्यकता होने पर सादड़ी से राकेश जोशी और सुमेरपुर से सोहनलाल प्रजापत ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की.
पार्षद रमेश प्रजापत सादड़ी ने बताया की भगवान महावीर हास्पीटल सुमेरपुर में भर्ती तनु / लुबाराम प्रजापत दातीवाड़ा को तत्काल रक्त की आवश्यकता होने पर सादड़ी से राकेश जोशी और सुमेरपुर से सोहनलाल प्रजापत ने रक्तदान कर मरीज की जान बचाई है. इस दौरान बच्ची के परिजनों ने श्री श्रीयादे ब्लड सेवा संस्थान एवं रक्तदाताओं का आभार जताया है.
यह भी पढ़े भाजपा महिला मोर्चा का तीन दिवसीय Run for Nation- Run for Modi नारी शक्ति वंदन मैराथन