राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में मातृ पितृ दिवस मनाया गया

- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर में दिनांक 14 फरवरी 2025 को मातृ पितृ दिवस के अंतर्गत अतिथि अभिभावकों कन्हैयालाल जोशी, सुमन जोशी, देऊ देवी ढ़ोली, भेरूलाल गाडरी, घणी देवी, लादू लाल कुमावत व चुन्नीलाल भील द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद उनके बच्चों द्वारा द्वारा मंजू झॅंवर , नीरू जीनगर व किस्मत कोली के सहयोग से चरण धोकर तिलक लगा माला पहना कर मौली बांध मुंह मीठा करा कर पूजन करवाया गया।
लोकेश सुवालका, रामकरण तेली, मधु वर्मा, सुमित्रा शर्मा द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया गया गोपाल टेलर द्वारा इस अवसर पर ‘पाती माॅं और पिता के नाम’ नामक स्वीप गतिविधि के तहत विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के नाम संवैधानिक मतदान अधिकार का नैतिक रूप से उपयोग एवं डिजिटल सुविधाओं यथा VHA, Saksham, KYC, cVigil ऐप इत्यादि के बारे में जागरूक हेतु एक पत्र लिखने के लिए प्रोत्साहित किया गया पुष्पेंद्र छिपा व राकेश रंजन ने अपने विचार व्यक्त कर बताया कि माता-पिता ईश्वर का रूप है भगवान का सबसे अच्छा उपहार है उनकी सेवा ही ईश्वर की आराधना है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा मातृ देवो भव पितृ देवो भव वाक्य द्वारा भारतीय संस्कृति में माता-पिता की महिमा बतलाते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।मंच संचालन किरण मीणा द्वारा किया गया इस अवसर पर पारस देवी, अनीता यादव, ललिता कुमावत व कृष्णा चौहान उपस्थित रहे।