राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ा रावतान में पैनल डिजिटल बोर्ड से हो रही पढ़ाई,एसीबीईओ ने सराहा

देसूरी। निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ा रावतान में जनसहयोग से पैनल डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई कराई जा रही है।शाला संबलन में आए अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने भी इस नवाचार को सराहा और दूसरे संस्था प्रधानों के लिए भी अनुकरणीय बताया। संस्था प्रधान श्रवण राम ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते उन्होंने गांव वालों के सम्मुख अपना नवाचारी विचार रखा।गांव वालों ने भी इसका महत्व समझ 25जनवरी को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में 1लाख 25हजार की राशि एकत्र कर विद्यालय के लिए पैनल डिजिटल बोर्ड खरीद कर विद्यालय को उपलब्ध कराया जिसका उपयोग विद्यालय में कार्यरत श्रवण राम व करणी सिंह हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण अध्ययन विषय के शिक्षण के दौरान कर रहे हैं।

अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने शाला संबलन के दौरान कक्षा शिक्षण में इसका उपयोग देखा और विद्यार्थियों व शिक्षकों से इसके बारे में फीडबैक लेकर सराहा तथा कहा कि प्राथमिक विद्यालय में इसका कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग एक नवाचारी पहल है जो दूसरे संस्था प्रधानों के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने संस्था प्रधान श्रवण राम व उनके सहयोगी करणी सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की। संस्था प्रधान श्रवण राम ने बताया कि डिजिटल पैनल बोर्ड के उपयोग से विद्यालय का नामांकन बढ़ा है, बच्चों का विद्यालय में ठहराव बढ़ा है। बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ी है तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।उल्लेखनीय है कि पारंपरिक श्यामपट्ट के स्थान पर पैनल डिजिटल बोर्ड का उपयोग शिक्षण को प्रभावी व रुचिकर बनाता है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ा रावतान देसूरी ब्लाक का पहला प्राथमिक विद्यालय है जहां कक्षा शिक्षण में इसका उपयोग किया जा रहा है।










