राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की
शिक्षा में लगन से आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करे- मारू
बाली। नगर के रड़ावा स्थित राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षण अधिगम सामग्री का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम 11 वीं पुण्य तिथि पूर्व में यही पढ़ाने वाले शिक्षाविद प्रधानाध्यापक चतुर्भुज मारू की स्मृति में रखा गया।
इनके बड़े पुत्र एलआईसी डीओ विजय मारू ने कहा कि शिक्षा में सहयोग बड़ा होता है। इससे राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विभिन्न तबके के विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने का संबल प्राप्त होता है।

छोटे पुत्र प्रोफेसर डॉ. अजय मारू ने भी विद्यार्थियों से बातचीत कर अधिक से अधिक शिक्षा में लगन और मेहनत से आगे बढ़कर अपने स्कूल, माता – पिता, और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई जिसे प्राप्त कर चेहरों पर खुशी देखी गई। साथ ही विद्यालय में सेवा देने वाले शिक्षकों को भी पेनों का सेट भेट किया और पोषाहार बनाने वाले व विद्यालय की साफ सफाई में सहयोग देने वालों को स्टील की टंकी भेट की। प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह चारण ने शिक्षा में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भामाशाह नयना मारू, हरिलाल परमार, मनोज परमार, शिक्षक आनंद कुमार मारू, देवीलाल पालीवाल, पुनाराम मेंशन, महेंद्र भाटी, भागू कंवर, प्रेम कंवर, कन्या देवासी, लक्ष्मण देवासी, मूलाराम लखारा, सहित रड़ावा के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।












