राजस्थान दिवस पर टाउनहॉल में रंगारंग कार्यक्रम, कला-संस्कृति के रंग के साथ फैली लोकतंत्र की खुशबू
राजस्थान दिवस पर लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी, रिंग डांस, मयूर नृत्य, सांस्कृतिक नृत्य–गायन, सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां
भीलवाड़ा। राजस्थान दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद टाउनहॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान दिवस के अवसर पर कच्ची घोड़ी, रिंग डांस, मयूर नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा चुनावों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई ।
राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आरु नामा द्वारा गणेश वन्दना की गई। इसके पश्चात उदय लोक कला केंद्र, बागोर के सत्यनारायाण एंड पार्टी द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, ममता एण्ड पार्टी द्वारा रिंग डांस व मयूर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जादूगर सुखदेव खापा के जादू को देख लोग आश्चर्यचकित व मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम में पण्डित बिरजू महाराज की ठुमरी भरी-भरी मटकी पर कत्थक गुरू करण पंवार द्वारा निर्देशित छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। इसके बाद शिव वंदना प्रियंका वर्मा, कत्थक और फोल्क का फ्यूजन उदिता नौलखा, अक्षरा शर्मा, श्रृद्धा संगतानी व ग्रुप द्वारा, तबले पर केसरीया बालम गायन, गायन गुरु हेमन्त चौहान तथा गायन – नीला घोडा रासवार 6 वर्षीय राजन जोगी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्वीप अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। वही आमजन को 26 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनावों में स्वतंत्र, निर्भीक होकर अपना वोट डालकर अच्छी सरकार बनाने की बात कही।
कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमारी लोक कला और संस्कृति को जानना चाहिए और कलाकारों की कला को भी आगे लाने के लिए उन्हें अपनी कला प्रदर्शन का मौका देना चाहिए ताकि उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।
इस दौरान यूआईटी सेक्रेटरी ललित गोयल, उपखंड अधिकारी आव्हाद नि सोमनाथ, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम सहित, एडीपीसी समसा योगेश पारीक सहित जिला स्तरीय अधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
One Comment