News

राजस्थान पेंशनर समाज सादडी में नि:शुल्क आंखों का शिविर आयोजित हुआ

राजस्थान पेंशनर समाज सादडी में अमृत आंखों का अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में फेको लेजर मशीन आहोर द्वारा निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया।

पेंशनर समाज के अध्यक्ष जीवराज लोहार ने बताया कि पेंशनर भवन सादडी में डॉ. निशान्त त्यागी, काउन्सर भारत सिंह राठौड, मार्केटिंग मैनेजर पुखराज रांकावत व रणछोडलाल द्वारा सादडी पेंशनर भवन में 120 मरीजों की आखों में मोतिया बिन्द, कालापानी, आँख में मांस बढ़ना की जांच व परामर्श दिया गया। सभी मरीजों को आई फ्लू की ड्रॉप दी गई।

कैम्प का प्रारंभ में बाबा परशुराम महादेव की तस्वीर के माला व दीयाधूप अगरबति से पूजा अर्चना की गई। उसके बाद डॉ. निशान्त त्यागी, भारत सिंह राठौर, पुखराज रांकावल, रणछोड लाल का समाध्यक्ष पूनाराम घांची, सलाहकार हीरादास रामावत, उम्मेदमल सुथार, थान सिह केरापुरा, रूपाराम माली, बाघसिंह चौहान,भंवर पुरी गोस्वामी, हीरालाल राठौड, भगवान लाल पुआलसा द्वारा माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। आंखों की जांच जापानी कम्प्यूटर द्वारा की गई। इसमें विशेष RGHS, चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क जांच व परामर्श में निःशुल्क दवाई दी गई। RGHS की योजना में 10 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित मरीजों को उसी समय गाडी द्वारा अमृत अस्पताल बाली में आपरेशन हेतु ले जाया गया। सभी व्यवस्था फ्री की गई।

इस समय गुलाब शंकर बोहरा, अध्यक्ष जीव राज लोहार, दिलीप कुमार परमार, मोहनलाल, सोलंकी, प्रभुदास वैरागी, लाभशंकर तिवारी, भगवान लाल पुआलसा, जयसिंह चौहान, उपस्थित थे।
इस अवसर पर हुकमसिंह भानपुरा वालों का माला व साफा से स्वागत कर नये सदस्य बनाये गये। हुकमसिंह जी पेंशनर भवन में सी.सी.टीवी कैमरे लगाने की घोषणा की। अब पेंशनर भवन तीसरी आंख से चाक चौबंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button