झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का अंतिम दिन लाभूकों को कई तरह के लाभों से किया गया सुशोभित – बसंत महतो

- टुंडी
टुंडी के पंचायत भवन में आज़ गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का अंतिम दिन होने के कारण लाभूकों की भारी भीड़ देखी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत टुंडी विधायक अनूज सह प्रतिनिधि बसंत महतो एवं टुंडी प्रमुख मालती मरांडी की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया गया।आज के अंतिम शिविर में टुंडी विधायक अनूज बसंत महतो द्वारा कई योजनाओं का लाभ लाभूकों को ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया।इस शिविर के माध्यम से सबसे अधिक अबुआ आवास योजना से लाभुकों को आच्छादित किया गया।
साथ ही मंईया सम्मान योजना से कई लोगों को स्वीकृति पत्र से सुशोभित किया गया। शिविर में सबसे विश्वसनीय मंच कल्याण मंच के बैनर तले जाति प्रमाण पत्र, साईकिल वितरण, वृद्धापेंशन की स्वीकृति, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण,जे एल पी एस दीदीयों के बीच पहचान पत्र, आजीविका सखी मंडल के सदस्यों के बीच 17 लाख,50 हजार रुपए की चेक सौंपकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आज के इस अंतिम शिविर में मुख्य रूप से टुंडी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, टुंडी प्रमुख मालती मरांडी झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, लोलिन बास्की, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,बी पी आर ओ बबलेश शाह,बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया संतूलाल किस्कू,मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर रविदास, राजस्व उप निरीक्षक इजहार खान,बी पी ओ उमेश पासवान, समाजसेवी बबलू सिंह, महिला पर्यवेक्षिका सुनीता मरांडी, शहजाद अंसारी समेत सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।
Thankyou for helping out, excellent information.