रानी नगरपालिका साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई

आज रानी नगरपालिका साधारण सभा की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिय गए.
रानी नगरपालिका खुर्द आवासीय योजना न 1दूदवड रोड खचरा न 144 145 147/689 रकबा 260 हेक्टेयर भूमि की नीलामी की स्वीकृति दी गई पालिका क्षेत्र में बिखरे हुए कुल 6 भूखंडों का चयन किया गया जिसकी नीलामी करने का निर्णय लिया गया संथापन में कार्यरत कार्मिकों का पदोनिति प्रकरण तयार कर पदोनिती करवाने व पूर्व में सविधा पर कार्यरत कार्मिक जिनके न्यायलय के निर्णय पारित हो चुके हैं उन प्रकरणों में निदेशालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर नियमित करने का निर्णय लिया गया विकाश कार्य व सौंद्रीयकर्रण में पालिका क्षेत्र पालिका परिचर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति होली चौक में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति तहसील कार्यालय में 101 फिट तिरंगा लगाने व पालिका क्षेत्र के समस्त पार्कों में झूला लगवाने का निर्णय लिया गया साथ ही पत्येक वार्ड सदस्य से विकास हेतु मांग पत्र प्राप्त कर प्रत्येक वार्ड में नाली व सी सी सड़क का निर्माण कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
साथ ही घिसुलाल चौधरी सदस्य द्वारा बिजली लाइन के लिए नई लाइट लगवाने का सुझाव दिया जाकर लाईट दुरुस्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया पूर्व में करवाए गए कार्यों का अनुमोदन का सर्व सम्मति से किया गया पालिका भवन के नए भवन के उद्घाटन पर पूर्व संध्या पर विशाल कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया इस मौके पर स्वायत शासन विभाग मंत्री को निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया वकील मंडल रानी द्वारा भूमि आवंटन पर बोर्ड द्वारा विचार विमर्च कर निर्णय लिया गया की पंचायत समिति से सहमति प्राप्त कर आगामी बोर्ड बैठक में प्रकरण रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ऑडिट 2019 2021 व 2021 2023 की रिपोर्ट का अनुमोदन किया किशोरमल खिमावत ट्रस्ट मुंबई रानी द्वारा नदी पर गार्डन त्यार करने की स्वीकृति चाही थी.
जिस पर पालिका एमओयू करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया इस साधारण बैठक में अधिशाषी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा कनिष्ठ अभियंता के एम शर्मा सयायक प्रशासनिक अधिकारी मगराज चौधरी कनिष्ठ लिपिक धन्नाराम चौधरी सहायक अभियंता विद्युत विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग जलदाय विभाग के साथ ही रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा नेता प्रतिपक्ष इलियास चढ़वा पार्षद ललित सोनी मनीष मेहता घीसूलाल चौधरी सुनील बैरवा मीठालाल बंजारा महेश कुमार नर्बदा कंवर मांगीदेवी गर्ग पदम सिंह राठौड़ रेखा देवी माली मोहमद अकरम कपूराराम प्रजापत जोधाराम कुमावत सेतकी देवी खारवल सीता देवी बंजारा दाखूदेवी परिहार व पालिका के समस्त कर्मिक मौजूद थे
I enjoy what you guys tend to be up too. This sort of clever work and reporting! Keep up the terrific works guys I’ve incorporated you guys to my personal blogroll.
hey there and thank you for your info – I have certainly picked up anything new from ritht here.
I did howsever expertise several technical issues using this web
site, as I experienced to reload the website many
times previous to I could get it to load correctly. I
had been wondering if your web host is OK?Not that I’m complaining, but sluggish loading instances times will often affect your pllacement in google and
could damage your high-quality score if advertising and marketing with Adwords.
Welll I’m adding this RSS to my e-mail and can look out for much more of your
respective intriguing content. Ensure that you update this
again soon. https://menbehealth.wordpress.com
Very good post! We will be linking to this particularly great post
on our website. Keep up the great writing. https://menbehealth.Wordpress.com/