News
रानी नगर में रोडवेज बस को लेकर सौंपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

- रानी।
रानी पंचायत समिति कार्यालय के स्थित वीसी हाल में में उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई द्वारा जनसुनवाई में आज नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन के सानिध्य में लोगों ने रानी में रोडवेज बसे संचालित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा.
इस मौके पर पार्षद कपूरराम प्रजापत मोहम्मद अकरम दीपाराम गर्ग छोटू सिंह राजपुरोहित घीसूलाल सितारा भैराराम बंजारा राजू जैन राजू वैष्णव शैलेश अग्रवाल महेंद्र सिंह राजपुरोहित भोमाराम मालवीय सूरज मेघवाल मांगीलाल मेघवाल आदि ने पुरजोर मांग की रानी में रोडवेज बसों का आवागमन होने से यहां के लोगों का व्यापार बढ़ेगा रानी के जनता की पुरानी मांग हे यह समस्या काफी समय से चल रही हे रानी में रोडवेज की समस्या के बारे में पहले भी जनप्रतिनिधियों ज्ञापन दिए पर इस समस्या पर अमल नहीं किया जा रहा हे पूरे रानी की जनता की मांग है कि रानी में रोडवेज बसों का डिपो व बसों का ठहराव किया जाए जिससे रानी व आसपास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके