रानी में जिला स्तरीय मनाया गया विज्ञान मेला
- रानी
विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विज्ञान मेला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया है।
विज्ञान मेले में जिला स्तर आदर्श विद्या मंदिर, रानी में वैदिक गणित भी शामिल है किंतु प्रांत स्तर में विज्ञान मेला व वैदिक गणित दोनो ही अलग अलग होगे। रानी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर लेने वालो को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विज्ञान मेले में कई प्रतियोगिता आयोजित होती जो है विज्ञान में, विज्ञान प्रदर्श, विज्ञान पत्रवाचन, विज्ञान प्रश्नमंच थे व वैदिक गणित में भी वैदिक गणित प्रदर्श, वैदिक गणित प्रश्नमंच, वैदिक गणित पत्रवाचन हुए जिसमे भाग लेने वाले प्रतिभागी सादड़ी, रानी, देसूरी, घाणेराव, बाली, फालना, सुमेरपुर, तखड़गढ से रहे।
वैदिक गणित का परिणाम
शिशु वर्ग – प्रश्नमंच – प्रथम – तखड़गढ
द्वितीय – सादड़ी
बाल वर्ग – प्रश्नमंच – प्रथम – तखड़गढ़
द्वितीय – सादड़ी
वैदिक गणित प्रश्नमंच बाल वर्ग में भैया खुशाल लुणिया सुपुत्र दिनेश जी लुणिया (CEO of Luniya Times News), प्रदीप लुणिया सुपुत्र सुरेश जी लुणिया, राहुल लुणिया सुपुत्र बाबूलाल जी लुणिया का जिला स्तर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
You are my aspiration, I own few web logs and very sporadically run out from to brand.