News
रानी में नामदेव छीपा समाज का प्रथम स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ

रानी संवाददाता भरत जीनगर रानी में नामदेव छिपा समाज का प्रथम स्नेह मिलन का कार्यक्रम रानी आई जी हॉल प्रताप बाजार में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया सभी परगना नाम देव छीपा समाज बंधुओ का स्वागत किया गया अल्पहार , सांस्कृतिक कार्यक्रम भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया स्नेह भोजन हुआ पत्रिका लाभार्थी , पुरुस्कार सामग्री लाभार्थी अल्पहार व स्नेह भोजन के लामार्थीयो का साफा माला से स्वागत किया।
समाज की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया आयोजक नामदेव छीपा समाज रानी परगना जिला पाली राज अध्यक्ष ओमप्रकाश बी परमार उपाध्यक्ष विक्रम सोलंकी कोषाध्यक्ष रमेश कुमार एम परमार सहकोषाध्यक्ष मनीष परमार सचिव राकेश परिहार सह सचिव प्रशांत परमार कार्यकारणी सदस्य तथा समाज बंधु ओ ने भाग लिया।
Akatlar su kaçak tespiti Bahçelievler’deki evimizdeki su kaçağını buldular ve hemen onardılar. Çok profesyoneller. https://devinfos.net/?p=22035