रानी में मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, उपखंड स्तर पर हुआ भव्य आयोजन

रानी स्टेशन (पाली), संवाददाता भरत जीनगर — रानी उपखंड के धर्मवीर मैदान में 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे हुआ और 8 बजे तक चला। इस दौरान योगाचार्य कश्यप गौतम द्वारा उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस विशेष अवसर पर उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु, आयुष नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मोहनलाल, नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़, उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, और समाजसेवी उपस्थित रहे।
आयोजन की मुख्य विशेषताएं:
- योग अभ्यास का नेतृत्व योगाचार्य कश्यप गौतम ने किया
- सभी विभागों के अधिकारी, नगरपालिका कर्मचारी, और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए
- अंत में उपखंड अधिकारी द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गई
- आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाएं नगरपालिका प्रशासन द्वारा संभाली गई
अधिकारियों के संदेश:
उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने कहा,
“योग न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन का माध्यम है, बल्कि यह एक स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन शैली की नींव है। आइए, हम सब संकल्प लें कि योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अपनाकर ‘स्वस्थ राजस्थान, विकसित राजस्थान’ के निर्माण में योगदान दें।”
विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित ने योग के स्वास्थ्य लाभों को बताते हुए कहा,
“प्रतिदिन योग करने से तनाव मुक्त जीवन और सुदृढ़ स्वास्थ्य प्राप्त होता है।”
वही नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया और आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।