रानी विश्व बंधुत्व दिवस राजयोगिनी दादी प्रकाश मणि जी की 18 वीं पुण्य तिथि पर विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी मेन बाजार मोकमपुरा रोड होली चौक पर स्थित ब्रह्मा कुमारीज़ आत्म ज्योति भवन होली चौक मे रक्त दान महादान का शिविर रखा गया इस शिविर में रानी उपखंड अधिकारी शिवा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया सोनू दीदी ने रानी उपखंड अधिकारी शिवा जोशी को माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया

सोनू दीदी ने ज्ञान भवन मे ब्रह्मा कुमारीज़ के उद्देश्य ज्ञान के बारे मे बताया व शिविर का अवलोकन करवाया शिविर का उद्देश्य बताया गया ओर आज पुरे भारत मे लगभग 50 लाख आश्रम मे रक्तदान शिविर लगाये जो जन हित मे रक्त काम आए उपखंड अधिकारी शिवा जोशी ने रक्त दान शिविर लगाने पर संस्था की सहराना की ओर अपना पूर्ण सहयोग करने की बात कही उपखंड अधिकारी शिवा जोशी ने रक्त दान दाता ऊषा सोनी/दिलीप सोनी तथा रैना को रक्त दान दाता को प्रस्तति पत्र मोमेंटो दिया गया
ब्लड बैक संग्रह सुमेरपुर वर्धन ब्ल्ड बैक द्वारा डॉ महेन्द्र चौधरी वेनु शर्मा राम सोनी सोनाराम की टीम द्वारा कार्य किया गया मंच संचालन सूजाराम चौधरी ने किया अंत में रानी के वरिष्ठ पत्रकार बशीरुद्दीन चढ़वा बाबूलाल भाटी हितेष गुप्ता नगराज वैष्णव का संस्था की ओर स्वागत किया गया बीएल भाटी ने भी इस मौके पर रक्तदान देकर अपनी सहभागिता निभाई इस शिविर में सोनू बहिन व उनकी पूरी टीम तत्परता से कार्य किया














