News
रामा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण भोग का आयोजन

- रिपोर्ट -रिंकू कुमारी
रामा। राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामा में बुधवार को कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रामा गौ रक्षा ग्रुप के सदस्यों की सहभागिता रही।
आयोजन के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वादिष्ट लापसी और पुड़ी परोसी गई, जिसका बच्चों ने आनंद लिया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य ईश्वरदास मीना, पोषाहार प्रभारी सुरेश कुमार राम, वरिष्ठ अध्यापक कौमुदी सोनगरा, पन्नाराम चौधरी, यशवंत सिंह, प्रताप सिंह, रूपाराम, केवा राम, श्रीमती मंजू, जीतू देवासी सहित विद्यालय स्टाफ और गौ रक्षा ग्रुप रामा के सदस्य मौजूद रहे और सहयोग दिया।












