News

राम भरत मिलाप, एवं राम सीता के अयोध्या पहुंचने पर दर्शक अपने को भाग्यशाली समझकर निहारते रहे

  • पाली।

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

संगीतमय रामलीला की अन्तिम कडी के रुप में आज धानमंडी में राम भरत मिलाप एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें रामलीला मंचन में सहयोग करने वाले कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया गया।

श्री रामलीला कमेटी के प्रवक्ता मांगुसिंह दुदावत एवं उपाध्यक्ष हिरालाल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के आरम्भ में राम का गुणगान करलो रें….. गीत पर नृत्यांगना के नृत्य से वातावरण भक्तिमय बना, इसी प्रकार कब आओगे राम अयोध्या के…… गीत पर कलाकारों ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हाथों में हरीयालो रुमाल…….,, म्हारी घूमर नखराली….., .एक बार आओ तो जंवाई सा पावणा…….,गीत पर कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी दर्शकों ने तालियां बजाकर और वाह….वाह… कहकर मुक्त कंठ से सराहना की ।

IMG 20251004 WA0005 IMG 20251004 WA0003 IMG 20251004 WA0004

राम भरत मिलन के गीत दर्शन पाओ रे….। पर दर्शक भाव विभोर होकर दोनों भाईयों को निहारते रहे । हास्य कलाकार अर्जुन बडगोती व महेन्द्र चौहान ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोट पोट कर दिया। राम लक्ष्मण व सीता के अयोध्या लोटने पर सभी नृत्यगाऔ ने उनके स्वागत में भावपूर्ण शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको संगीतकार दिगम्बर व्यास, राजेन्द्र सिंह सोढा, पार्शव गायक नैहा देवड़ा, हर्ष वर्धना भाटी ने तबले की थाप एवं स्वरो को तान देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

राम लीला के स्थानीय कलाकारों ने अपनी राय भक्ति से ओत प्रोत होकर निशुल्क सेवा दी जिसकी शहर वासियों और आयोजन समिति पदाधिकारी द्वारा सरहना की गई।कार्यक्रम मे रोहित शँमा, गोविंद गोयल, सन्तोष वैष्णव, परमेश्वर सिंह, नरेश परिहार, अंकित वैष्णव, आंकाक्षा वैष्णव, आशीष व्यास, ज्ञान चंद राठौड़, अर्जुन बडगोती, महेन्द्र बडगोती, नवनीत वैष्णव, प्रत्यम तंवर, जया जोशी, कंचन दासानी, पिंकी, दिव्या, हिमांशी, रुपाली जोशी , साक्षी प्रजापत, अंजलि, डिंपल, झील, कशिश, खुशबू , आदि कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर भारतीय संस्कृति को साकार रूप दिया। सभी कलाकारों को अतिथियों व कमेटी के सदस्यों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

आज के अतिथियो का कमेटी के अध्यक्ष जीवराज चौहान, उपाध्यक्ष एम एम बोडा, हिरालाल व्यास, सचिव परमेश्वर जौशी, मांगू सिंह, घनश्याम भाटी, देवीलाल पँवार, बाबुलाल कुमावत, प्रकाश चौ्धरी, ने दुपट्टा से स्वागत किया ।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button