राव भूणा समाज संस्थान की बैठक में भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा

श्री चामुंडा माता मंदिर, मुंडारा में राव भूणा समाज संस्थान न्याति भवन नाडोल की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मांगीलाल कवराड़ा ने की, जिसमें समाज के उत्थान, विकास और अन्य सामाजिक कार्यों पर चर्चा की गई।
मुख्य रूप से, समाज की निजी भूमि पर भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग के प्रस्ताव रखे गए। इस दौरान समाज के विभिन्न गणमान्य सदस्यों और परिवारों द्वारा कुल 6,08,700 रुपये की सहयोग राशि की घोषणा की गई। प्रमुख योगदानकर्ताओं में राव भूणा प्रतिहार परिवार सादड़ी (₹1,11,000), वालीबाई (₹51,000), बक्तावरमल जी सादड़ी (₹21,000) सहित कई अन्य समाजबंधु शामिल रहे।
इस आयोजन का दायित्व राजाराम पुत्र हिम्मतराम मुंडारा (सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहायक, मारवाड़ ग्रामीण बैंक, पाली) ने निभाया, जिन्हें समाज के अध्यक्ष व वरिष्ठजनों द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।
As a Newbie, I am continuously exploring online for articles that can help me. Thank you