Newspolitics

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजस्थान की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजस्थान की संभाग स्तरीय बैठक पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सुरेन्द्रसिंह बारवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि पाली संभाग प्रभारी मुकेश सुंदेशा के मुख्य आतिथ्य में प्रमुख पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं में भाग लिया बैठक में पाली संभाग प्रभारी सुंदेशा ने बताया कि पार्टी संगठन को जल्दी से जल्दी पुराने व नए कार्यकर्ता को जोड़कर सितंबर के अंत तक संपूर्ण जिले में जिला कार्य समिति ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक पदाधिकारीयों की नियुक्ति की जाने चाहिए । पार्टी के उदयपुर प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) सुरेन्द्रसिंह बारवा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व माननीय शरद पवार साहब, माननीया सुप्रिया सुले ,धीरज शर्मा ,व पार्टी के प्रदेश संयोजक माननीय प्रकाश जोशी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन अनुसार पार्टी चुनाव लड़ेगी इसके लिए जिसने आज पार्टी प्रत्याशी हेतु दावेदारी की है, इनके अलावा दावेदार प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह बारवा व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को भी अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं फिर उन सभी दावेदारों की सूची बनाकर सूची में से प्रमुख तीन नाम संभाग स्तर पर ही छटनी करके शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा। ताकि आगामी अक्टूबर के पहले-पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जो सर्वें टीम क्षेत्र में भेजी गई है वह भी अपनी सर्वे रिपोर्ट जल्दी ही दे सके इसलिए यथासंभव प्रयास करेंगे की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला बैठक में सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भी राय ली जाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी घोषित करने में आसानी होगी।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित ने बैठक का संचालन किया और कहा कि मुझे पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा, पार्टी की जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति शिघ्र ही कर दी जाएगी, इससे पूर्व पार्टी के पाली संभाग प्रभारी मुकेश सुंदेशा,संगठन उपाध्यक्ष व उदयपुर संभाग प्रभारी सुरेन्द्रसिंह बारवा व जिला अध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित का कार्यकर्ताओं ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह बारवा, संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष मुकेश सुंदेशा, जिला अध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित, महामंत्री वजाराम जणवा सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button