रिमझिम बारिश में आज रानी चा राजा गणेश महोत्सव मूर्ति का आज भव्य विर्सजन हुआ

- रानी।
रानी प्रताप बाजार मे आज रिमझीम बारिश में रानी चा राजा गणेश महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया इस 7 दिवसीय के कार्यकम में भजन संध्या कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्य क्रम आयोजित किए हुए आयोजन विशाल भजन संध्या भजन सम्राट अजय सिंह एण्ड पार्टी बीकानेर सुर कोकिला प्रीति प्रिया एण्ड पार्टी शानदार भजनों की प्रस्तुती मंच संचालक रिषभ नागर तथा आज प्रताप बाजार से मेन बाजार होकर वापस प्रताप बाजार मूर्ति विर्सजन के लिए गणपति बाप्पा का विशाल वरघोड़ा इस वरघोड़े में घोड़े विभिन्न प्रकार की झाकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे बच्चो के लिए भालू खरगोस की भूमिका निभाने वाले कलाकार आकर्षक का केन्द्र रहे डी जे पर नाचते गाते रहे थे गणेश भक्त नासिक ढोल रानी रंग की लहरिया साड़ी मे महिलाए ट्रैक्टरों में बैठी भजन मंडली टेम्पो मे शिव शक्ति की झाकियों रथ मे बिराजी झांकियां रानी चा राजा अंतिम रथ मे मनमोहक दृश्य प्रसाद वितरण करते आयोजन स्थल सार्वजनिक गणेशोत्सव मण्डल प्रताप बाजार रानी मुख्य आकर्षक शानदार रहा इन मंडल के कार्यकर्ताओं की मेहनत में चार चांद लगा दिए इनकी मेहनत व लग्न से यह सात दिवसीय कार्यक्रम सफल हुआ।














