रिम झिम बारिश कहर बनकर टूटी बारिश, गेहूं की फसल को भारी नुकसान लोगों को गर्मी से राहत
उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार मे शनिवार को करीब 2 घंटे रिम झिम बारिश कहर बनकर टूटी बारिश, गेहूं की फसल को भारी नुकसान लोगों को गर्मी से राहत मिली मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश 30 से 40 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चली आगामी 2 घंटे रुक रुक कर बारिश हुई किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया क्योंकि बारिश होने से खेतों में कटा पड़ा गेंहू भीगकर खराब हो गया जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है

रिम झिम बारिश अन्नदाताओं पर कहर बनकर टूटी बारिश, गेहूं की फसल को नुकसान
अन्नदाताओं पर कहर बनकर टूटी बारिश, गेहूं की फसल को नुकसान नाना, बेडा, कोठार, क्षेत्र में करीब 2 घंटे तक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, बारिश होने से खेतों में कटा पड़ा गेहूं भीग कर खराब हो गया जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है शनिवार को कुदरत ने एक बार फिर बारिश के रूप में कहर बरपा दिया क्षेत्र में अभी 30 प्रतिशत के करीब गेहूं की कटाई नहीं हुई है ज्यादातर गेहूं खेतों में कटा पड़ा है जो बारिश में भीगकर खराब हो गया है शनिवार शाम करीब 5 बजे से बारिश आरंभ हो गई बाद तक रुक-रुक कर बारिश होती रही बारिश के बाद गेहूं की कटाई पर ब्रेक लग गया गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है तेज हवाओं के साथ रिम झिम बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे गेहूं की फसल भी डूब गीली हो गई.
अचानक हुई बारिश से किसान पूरी तरह परेशान नजर आया। छोटे किसानों को ज्यादा नुकसान बेडा, कोठार, नाना क्षेत्र में शाम समय जमकर हुई बारिश ने किसानों के होश उड़ा दिये अधिकांश किसानों के खेत में गेहूं की फसल पकी खड़ी है या कटी फसल जमीन पर पड़ी है गेहूं की फसल की सलामती के लिए चिताओं से घिरा किसान दुआ मांग रहा है लिहाज से बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान छोटे किसान का ही होगा भन्दर, कोठार, नाना, बेड़ा, तेज बारिश से गेहूं की फसल में चल रही कटाई लगभग एक सप्ताह के लिए टल गई है, कटाई रुकने के साथ ही खेतों में कटे पडे गेहूं के लान के काला हो जाने का डर है.
Sorry, there are no polls available at the moment.
This is really interesting, You’re an overly professional blogger. I have joined your feed and look ahead to in the hunt for extra of your great post. Additionally, I have shared your website in my social networks!
Hello.This post was really interesting, particularly because I was browsing for thoughts on this issue last Thursday.