News

रोजगार सहायता शिविर में 850 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

  • कोटा, 28 नवम्बर।

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय कोटा की ओर से रोजगार सहायता शिविर का आयोजन गुरूवार को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में विधायक संदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता राकेश जैन ने की।


शिविर में रोजगार प्रदान करने वाले 27 संस्थानों ने भाग लिया जिसमें 850 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए 122 आशार्थियों का चयन किया गया तथा स्वरोजगार के लिए 79 आशार्थियों का चयन किया गया।
विधायक शर्मा ने आशार्थीगण को राज्य सरकार की योजना एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार रोजगार शिविर के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए आशार्थियों को प्रेरित किया।

राकेश जैन ने कहा कि आशार्थी राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार शिविरों का लाभ उठाएं एवं कर्मठता व लगन से कार्य करें। उन्होंने क्षेत्रीय उत्पाद को बढ़ावा देने एवं राईजिंग राजस्थान के बारे में चर्चा की।

उप निदेशक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न निजी कम्पनियों से टेक्निशियन, रिलेशनशिप ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, सर्विस इंजीनियर, टेक्निकल ऑपरेटर, फिटर, फाईनेन्स एडवाइजर, सेल्स मैनेजर एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर के पदों के लिए चयन किया गया है।

शिविर में सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. गीता राम शर्मा, संस्थापक एवं अध्यक्ष एसएसआई एसोसिएशन गोविंद राम मित्तल, निदेशक ओम कोठारी ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूट डॉ. अमित सिंह राठौड़, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना रीना मीणा, जिला युवा अधिकारी युवा कार्यक्रम, सचिन पाटोदिया, चैयरमेन राज्य उपभोक्ता परामर्श केन्द्र पंकज शर्मा, उप सुरक्षा कानून अधिवक्ता नरेन्द्र डांगी एवं उपाध्यक्ष राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड यज्ञदत्त हाड़ा ने आशार्थियों को संबोधित किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:39