लायंस क्लब रानी द्वारा 18 फरवरी को निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर

रानी स्टेशन। जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से लायंस क्लब रानी के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 18 फरवरी 2025, मंगलवार को लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट रानी के प्रांगण में संपन्न होगा।
लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट रानी के अध्यक्ष नवरतन सी. मेहता एवं सचिव व प्रोजेक्ट चेयरमैन घीसूलाल चौधरी ने बताया कि यह शिविर श्रीमती सुमटी बाई श्री बाघमलजी पारख की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में अस्पताल के नियमित चिकित्सकों की टीम मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी।
शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग, दंत रोग, सामान्य चिकित्सा एवं अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी। चिकित्सकों की टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. नायक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश पटेल, जनरल फिजिशियन डॉ. सुनीता कुशवाहा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिता जेठवा एवं डॉ. रमेश जांगिड़ शामिल रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, रियायती दर पर सोनोग्राफी एवं फिजियोथैरेपी की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। मरीजों को माइक्रो लैब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सौजन्य से निःशुल्क दवाइयां प्रदान की जाएंगी, वहीं जरूरतमंदों को नजर के चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।