लोटस नवरात्री उत्सव 2025. सिजन 6 मे फिल्मी सितारो का जमावङा लोटस ग्राउंड

महेशरी भवन रोङ भायंदर पश्चिम मे नवरात्री दाङिया गरबा की हजारो की संख्या मे गरबा प्रेमी लोटस ग्राऊङ मे खलने आते है पुरे मुबंई से जगह जगहो से गरबा प्रेमी आते है ख्याती प्राप्त गायक हेरी नाकुम जो अपनी मधुर वाणी से सभी गरबा प्रेमिओ को नाचने पर मजबूर कर देता है शनीवार को गरबा प्रेमियो की संख्या कम से कम 8000हजार से जादा गरबा प्रेमी ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई लोटस नवरात्री उत्सव के स्पॉन्सर सेवन इलेवन ग्रुप्स ऐङ कम्पनीस (711), जे पी ईनफ्रा, सालासर ग्रुप ऐ दिलीप पोरवाल ईनटरप्राईज लिना ग्रुप्स हर दिन नये नये बालीवुड के कलाकार ,हिरोइन आके सबका मन मोह रहे है हजारो गरबा प्रेमी सज धज कर आ रहे है ऊनमे से हर दिन जजो दुवारा चयनित करके पारितोषिक दिया जा रहा है शनीवार को बॉलीवुड की हिरोईन संगीता बिजलानी ने आकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई,सभी को आशीर्वाद दिया ओर आप सभी मेरे परीवार के सदस्य है माननीय नरेन्द्र जी मेहता मेट्रो मेन सभी को बधाई दी ईतनी भयकर बारीश मे आप यहा आकर खेल रहे है भारी बारीश हो रही है लोटस ग्राऊंड मे एन्ट्री पास के लिऐ गरबा प्रेमी इधर उधर धुमते नजर आये कि सी पास मिल गया वो अपने आप को बोहत भाग्यशाली समझ रहा है।














