वनवासी कल्याण केंद्र के द्वारा टुंडी के ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क कंप्यूटर परीक्षण

- टुंडी
पुनेश कुमार
जिसमें हजारों ग्रामीण क्षेत्र के युवा युवती इसका लाभ ले रहे है टुंडी प्रखंड के लुकिया पंचायत अंतर्गत कोल्हाहिर में सूरजमुनि कुमारी, राजाभीठा पंचायत अंतर्गत सपारो में आरती मुर्मू, लोधरिया में मिथुन कुमार, बारटॉड में मोनिका मुर्मू, इसके अंतर्गत धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत के चैनपुरा गांव में किरण कुमारी, गंगापुर में, ये सभी आचार्य आर प्रसाद के सहयोग से अपना योगदान से रहे है साथ में इन सभी केंद्र पर निःशुल्क शिलाई प्रशिक्षण भी चल रहा है.
जिसमें गांव की महिला शिलाई प्रशिक्षण ले रही है शिलाई शिखा का अपना रोजगार कर रही है| साथ में कुछ दिन पहले से आर प्रसाद के द्वारा ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास भी शुरू हुआ है इसका ऑनलाइन क्लास पुनेश कुमार जी कर रहे है आने वाले समय में इस कार्य को ग्रामीण क्षेत्र में ओर भी अच्छे तरह से ओर ज्यादा से ज्यादा युवा युवती को लाभ मिले इसके लिए आर प्रसाद जी लगातार कोशिश में लगे है