Short News

वयोवृद्ध साहित्य सेवी, शिक्षाविद सुलेमान टाक साहित्य भूषण से सम्मानित

रिपोर्ट: राकेश चौहान, बाली

वयोवृद्ध शिक्षाविद् व साहित्यसेवी सुलेमान टाक को साहित्य साधना समिति पाली के महामंत्री देवराज शर्मा ने संस्था की ओर से साहित्य भूषण से सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षाविद सुलेमान टाक शैक्षिक नवाचारों के साथ शिक्षापयोगी साहित्य सृजन, अनुशीलन व सम्पादन के माध्यम से पचास वर्षों से साहित्य सेवा कर रहे हैं।

अध्यक्ष सीताराम जोशी की ओर शुभकामना देते हुए शॉल, साफ़ा, माल्यार्पण व साहित्य साधना समिति द्वारा प्रकाशित ‘प्रेरक क्षणिकाएं ‘ पुस्तक व सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किया।

फोटो केप्शन: वयोवृद्ध साहित्य सेवी सिक्षाविद सुलेमान टाक को साहित्य भूषण से सम्मानित करते हुए।

इस अवसर पर साहित्य साधना समिति पाली के महामंत्री देवराज शर्मा सहित राजस्थान पेंशनर्स मंच के संभाध्यक्ष लखपतराज सिंघवी, शिक्षाविद् ओमप्रकाश सोनी, समाजसेवी गजेन्द्र अग्रवाल, पेंशनर्स समाज उपशाखा अध्यक्ष वरदाराम चौधरी, पेंशनर्स मंच के उपशाखा अध्यक्ष गोविंद सिंह गहलोत, नव मनोनीत सचिव सुखसिंह खंगारोत, जसवंत सिंह देवड़ा, गोरधनसिंह सोलंकी आदि ने टाक के शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में दिए योगदान को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button