News
वरकाणा पार्श्वनाथ जैन विधालय में बेग पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

- रानी
भामाशाह ने कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में 300 बेग किए वितरित किए
रानी /श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा में विद्यालय बैग पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा में उत्तमचंद पुखराज जैन सेवाड़ी द्वारा कक्षा प्रथम से आठवीं तक के कुल 300 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए

कार्यक्रम में संघ जिला प्रचारक नारायण कुमार अमिता गांधी दिनेश चौधरी डॉ सचेंद्र बोहरा तथा प्रधानाचार्य सुनीत चतुर्वेदी की उपस्थिति रही बैग प्राप्त करते ही बच्चों में खुशी और उत्साह का वातावरण देखने को मिला संस्था की ओर से भामाशाह लाभार्थी उत्तमचंद पुखराज जैन सेवाड़ी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई










