वरकाना ढाणी सरकारी स्कूल के पास नंदी सांड एक नाले में फंस गया

- रानी।
रानी आज 15 अगस्त 2025 वरकाना ढाणी गौ रक्षा कमांडों फोर्स के शैतान सिंह ने बताया कि आज सुबह दूरभाष द्वारा नारायण चौधरी से सूचना मिली कि स्कूल के पास जो जो बड़ा नाला बनाया हुआ है उसमें एक बड़ा नन्दी (सांड) फंस गया है।
मौके पर जाकर देखा तो वास्तव में सांड बुरी हालत में नाले में फंस हुआ था मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार व निशांत को सूचित कर बेल को रेस्क्यू का कार्य jcb की सहायता से शुरू किया काफी मक्शियद व कोशिश से नाले को तोड़ कर बैल को बाहर निकाला

मौके पर जनक मेघवाल उपसरपंच दीपाराम मेघवाल कृपाराम किरण सिंह राजपुरोहित केसाराम देवासी
रंगाराम देवासी पशुधन सहायक आशीष शर्मा काफी गौ सेवकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई गौ रक्षा कमांडो के शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस तरह के हादसे कई जगह हो रहे प्रशाशन इस तरह के नालों को संज्ञान में लेवे व अमल में लावे की इस इस तरह के हादसे की पूर्णनावति नहीं हो।














