वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, बाली की बैठक में दानवीरता और मानवता पर जोर
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन
मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है: श्रीमंत रमेश व्यास
राकेश चौहान, बाली
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरू कृपा फार्म पर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमंत रमेश व्यास, जोकि बोया हाल ए वन चिक्की, लोनावला के मालिक हैं, ने गुरु महिमा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने दान की महिमा और जीवन में खुश रहने के सरल व प्रभावी सूत्रों पर प्रकाश डाला।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई ने की। उन्होंने श्रीमंत रमेश व्यास की उदारता और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए सभी सदस्यों के साथ व्यास को सम्मानित किया। इस दौरान समिति ने 29 दिसंबर को आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए श्रीमंत व्यास का विशेष आभार प्रकट किया।
Read also राजस्थान में भूगोल बदलने वाला फैसला: भजनलाल शर्मा सरकार ने रद्द किए 9 जिले और 3 संभाग
समारोह को और अधिक विशेष बनाने के लिए मदन मारु और वक्ताराम परमार ने व्यास के सम्मान में अपनी कविताओं के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, हीरालाल मालवीय, सचिव मूल सिंह, मिडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह सोनीगरा, वरदाराम चौधरी, भीखाराम, मांगीलाल, शैतान पुरी, रफीक खान, खीमाराम, थानसिंह, अर्जुन सिंह सोलंकी, बद्रीलाल, कीकाराम सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमंत व्यास ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।