News

वर्ष प्रतिपदा पर मानस मंडल का 251वां भव्य सुंदरकांड पाठ संपन्न

बाली।  होली चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्री मानस सुंदरकांड मंडल द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर 251वां सुंदरकांड पाठ बड़े भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मंडल के संयोजक पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि यह आयोजन लगातार नौवें वर्ष आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा के साथ सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ रामलाल छिपा और शैतान सिंह राव द्वारा प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात गणपति वंदना के साथ पाठ की शुरुआत हुई। पूरे वातावरण में भक्तिमय स्वर लहरियों के बीच संगीतमय सुंदरकांड पाठ गूंज उठा, जिसका वाचन पंडित विनोद शर्मा द्वारा किया गया।

पाठ के समापन पर प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी महाराज की भव्य आरती के साथ भारत माता की आरती का आयोजन भी किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और पूरे माहौल में भक्तिरस की गंगा प्रवाहित हो गई।

इस भक्तिमय आयोजन में विष्णु शर्मा, पुनाराम बंजारा, महावीर सिंह, बाबूसिंह, भूपेश परिहार, प्रवीण प्रजापति, मनोहर रावल, हीरालाल, सोहनलाल, भंवरलाल, ओटाराम चौधरी, पकाराम चौधरी, दिलीप सोनी, शंकरलाल माली, मदन पूरी गोस्वामी, पंकज गॉड, शैतान सिंह राव, भंवरलाल छिपा, मनीष गहलोत, खुशपाल, कर्तव्य व्यास, गंगा सिंह चौहान, प्रवीण अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस अनूठे धार्मिक आयोजन से श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ और सभी ने संगठित होकर समाज में आध्यात्मिक जागृति फैलाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:33