पाली जिले के बाली उपखण्ड क्षेत्र कुमटीया, बेडा, ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में जनसैलाब उमड़ा वही बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत भी शिविर में पहुंचे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में विधायक राणावत ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा पंजीयन हो और लाभार्थियों को लाभ मिले की बात कही, बाली क्षेत्र निकटव्रती कुमटीया ओर ग्राम में आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविर केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविर बाली उपखंड के ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ.
विकास अधिकारी बाली हीरालाल कलबी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में 12 विभागों की सत्रह योजनाओं की जानकारी, पंजीकरण,लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम, मोबाइल वैन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन, स्वास्थ्य मेला और हेल्थ चेक अप का आयोजन किया गया तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा समुदाय आधारित गतिविधि गोद भराई एवं अन्न प्रासन कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रतिभावान विद्यार्थियों ओर उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को अभिनंदन पत्र वितरित किए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी महिलाओं द्वारा लोकगीत का आयोजन किया गया.
बेडा सरपंच भागीरथ मीना, कुमटीया सरपंच कुसाराम गरसिया जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा बेडा, कुमटीया उप सरपंच करनसिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीणों के 5 लाख की आयुष्मान बीमा योजना, गैस सहित विभिन्न योजनाओं के बड़ी संख्या में पंजीयन करवाए गए हमारा उद्देश्य मात्र ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओ का लाभ मिले वही शिविर में बाली प्रधान पानरी देवी सामताराम गरासिया ओर जिला प्रभारी दीपाराम गरासिया उप प्रधान महावीरसिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर पूर्ण संवेदनशीलता के साथ नागरिकों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़े नशे से दूर रहने तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग की ली शपथ
बाली उपखण्ड अधिकारी भागीरथ चौधरी भीविकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में हर फरियादियों की समस्याओं को हाथो हाथ गभीरता से निपटाते हुए लोगो को लाभान्वित किया। बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने कहा ekyc से आमजन को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देश के किसी भी स्टेट में आपको सुविधा देगा आप सभी पंजीयन करवाए आप खुद मोबाइल से भी पंजीयन कर सकते हो शिविर में बाली विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, तहसीलदार बाली हरेंद्रसिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया, सीडीपीओ भागीरथ चौधरी, नायब तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, नरेश राव, अतिरिक्त विकास अधिकारी असफाक अली, दिनेश गहलोत, सुरेश जानी बेडा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सेन, नाना चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम् प्रकाश,विधुत निगम के सहायक अभियंता अवधेश राज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार, रजतसिंह चौहान, लक्ष्मण लाल, वार्ड पंच प्रतिनिधि महेंद्रसिंह बेडा, गोरधन कुमावत सहित विभिन्न वार्डपंच ग्रामीण सहित विभिन्न वार्ड पंच ग्रामीण आंगनवाड़ी कार्मिक ग्रामीण मौजूद रहे.
यह भी पढ़े बाली में आयोजित सेवा भारती युवा सेवा संगम में मिस्त्री ने कहा- सेवा युवाओं का स्वभाव बने
Hello my friend! I wish to say that this post is amazing, nice written and come with approximately all vital infos. I¦d like to peer more posts like this .