विकसित भारत -2047 की राष्ट्रीय कांक्लेव में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ. कल्पना शर्मा
दिनांक 27 व 28 मार्च 2025 को गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद में आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

बनेड़ा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा, जिला- भीलवाड़ा की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा दिनांक 27 व 28 मार्च 2025 को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) नई दिल्ली एवं गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद ,गुजरात के सौजन्य से गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद में आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कांक्लेव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।ट्रांसफॉर्मिंग टीचर एजुकेशन टुवार्ड्स विकसित भारत -2047 विषय पर आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में देश के अनेक राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा व केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेलीतथा दमन दीव के शिक्षाविद ,नीति निर्धारक, राष्ट्रीय विचारक आदि इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP-2020 को विकसित भारत 2047 के परिपेक्ष्य में लागू करने पर चिंतन व मंथन करेंगे।
भारत के राष्ट्रपति महोदय द्वारा डॉ .कल्पना शर्मा को 2019 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।राष्ट्रीय वोटर हीरो पुरस्कार एवं राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित डा. कल्पना शर्मा ए2015-16 में राष्ट्रीय शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रबंधन संस्थान NIEPA, नई दिल्ली से एक माह का लीडरशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। डा. कल्पना के नेतृत्व में राजस्थान में कक्षा 10 में मेरिट में आने वाले वाले 06 विद्यार्थियों के साथ सुपरवाइजर टीचर के रूप में भारत सरकार द्वारा 8 दिवसीय जापान यात्रा पर जाने का अवसर प्रदान किया गया था।
आपके नेतृत्व में मॉडल स्कूल बनेड़ा राज्य में स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ विद्यालय का प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुका है इन्हीं के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा कचरा प्रबंधन,जल एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में शोध कार्य संपादित कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियां अर्जित की हैं। शिक्षा निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के आदेश की अनुपालना में डॉ. कल्पना शर्मा का इस राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करना संपूर्ण जिले व बनेड़ा ब्लॉक के लिए गौरव का विषय है। इस हेतु शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई हैं।
Heya i’m for the first time here. I came across this board and I find It truly useful & it helped me out much. I hope to give something back and aid others like you aided me.
Hello. excellent job. I did not imagine this. This is a splendid story. Thanks!