News

विज्ञान महाविधालय अध्यक्ष प्रत्याक्षी तिलक राज टांक के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा

विज्ञान महाविधालय अध्यक्ष प्रत्याक्षी तिलक राज टांक के नेतृत्व में Bsc सेंकड व Bsc थर्ड वर्ष के परिणाम में रिवीजन कर सुधारने के सबंध में ज्ञापन सौपा गया. बीएससी सेकेंड व बीएससी थर्ड के परिणाम घोषित किया गया वह पूर्णतय गलत आया है उसको पुन जाँच करा कर पुनः जारी करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया.

तिलक राज टांक का कहना है कि विज्ञान महाविधालय में गरीब परिवार से और मध्यम वर्ग के छात्र छात्राए पढते है, होनहार बच्चों का इस तरह से गलत परिणाम जारी होना उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने के समान है|


यह खबर पढ़े –  बाली के कुलदीप शर्मा होंगे युवा आक्रोश महाघेराव डेगाना विस प्रभारी

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:45