विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, सादड़ी में राजस्थान दिवस व नववर्ष का भव्य आयोजन

- सादड़ी
राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखते हुए विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, सादड़ी में राजस्थान दिवस एवं नववर्ष के शुभ अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रांगण पारंपरिक राजस्थानी रंगों और लोकगीतों से गूंज उठा, जहां छात्रों ने राजस्थानी वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

राजस्थानी संस्कृति से सजी अद्भुत प्रस्तुतियां
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोकनृत्य, लोकगीत और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। छात्राओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धि को जीवंत कर दिया, वहीं छात्रों ने कालबेलिया और गेर नृत्य से समां बांध दिया। इसके अलावा, पधारो म्हारे देश, केसरिया बालम जैसे प्रसिद्ध राजस्थानी गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं।
पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा ने बढ़ाया आकर्षण
विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को राजस्थानी थीम पर आधारित किया, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक राजस्थानी पोशाकों में नजर आए। बालकों ने साफा, कुर्ता, धोती, और बालिकाओं ने लहंगा-ओढ़नी, पोशाक और चूंदड़ी दुपट्टा धारण कर इस पर्व को विशेष बना दिया।
नववर्ष और राजस्थान दिवस पर संदेश
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता मैडम ने छात्रों को राजस्थान दिवस और नववर्ष का महत्व समझाते हुए कहा कि –
“राजस्थान केवल एक भूगोल नहीं, बल्कि एक संस्कृति, एक विरासत और एक गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहकर इसे संजोकर रखना चाहिए। साथ ही, नववर्ष हमें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने लक्ष्य निर्धारित करने का अवसर देता है।”
व्यवस्था प्रभारी आर.बी. विजय कुमार ने सभी विद्यार्थियों को राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और लोकसंस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन राजस्थानी धरोहर और जल संरक्षण पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति से हुआ, जिसमें छात्रों ने संदेश दिया कि –
“राजस्थान की पहचान उसकी वीरता, संस्कृति और जलसंरक्षण की अनूठी परंपराओं से है। हमें इसे संभालकर रखना होगा।”
इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में अपने राज्य और संस्कृति के प्रति गर्व की भावना विकसित की, बल्कि नववर्ष के आगमन पर सकारात्मकता और नई ऊर्जा का भी संचार किया। पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों की भागीदारी से यह आयोजन अत्यंत सफल, रंगारंग और प्रेरणादायक बना।










