National News

विमानन क्षेत्र में राजस्थान भर रहा लंबी उड़ान, अव्याना एविएशन एकेडमी के उद्घाटन समारोह में बोले सीएम भजनलाल

विकसित राजस्थान की यात्रा में विमानन क्षेत्र अहम पड़ाव, युवा ऊंची उड़ान से अपने सपनों को करें पूरा - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

  • जयपुर

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को सुशासन की नई उड़ान देकर तरक्की की ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। विकसित राजस्थान की यात्रा में विमानन क्षेत्र अहम पड़ाव है, इसलिए सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट की जमीन सहित अन्य सभी आवश्यकताओं के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इससे यहां विमानन क्षेत्र का विकास होगा और दुनिया के प्रमुख व्यापारिक केन्द्र किशनगढ़ में आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।


143373 Image b8d5ef17 508c 4722 975e 4db6ed3c5947


सीएम शर्मा ने रविवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर अव्याना एविएशन एकेडमी के फ्लाइट स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा विमान को उड़ान के लिए झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह फ्लाइट स्कूल राज्य का पहला उड़ान प्रशिक्षण केन्द्र है। यह युवाओं को कॅरियर में नए अवसर उपलब्ध कराकर उनके सपनों को हकीकत में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सीएम शर्मा ने कहा कि युवा अपने कर्म और बुद्धि कौशल से अपने सपनों को पूरा करें तथा परिवार के साथ देश-प्रदेश के लिए गर्व का विषय बनें।

प्रधानमंत्री देशवासियों को सामाजिक सरोकारों के लिए कर रहे प्रेरित

सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में देश को तरक्की की नई ऊचांईयों तक पहुंचाने के साथ ही सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी रहते हुए देशवासियों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ देश में महिला लिंगानुपात को सुधारने में अहम भूमिका निभाई। अब प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। जिसमें हम सबको अपनी भागीदारी निभानी है।
143373 Image a762a9cd fb2f 4938 823b 6b9a46c4644f

1.41 करोड़ से अधिक लोगों ने लिया उडान योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की प्रगतिशील नीतियों की वजह से विमानन क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में 21 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के नवाचारों से ही भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। सीएम शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना का अब तक 1.41 करोड़ से अधिक घरेलू यात्री लाभ उठा चुके है। भारतीय हवाई अड्डों पर कुल हवाई यात्रियों की संख्या हर साल 15 फीसदी तक बढ़ रही है और यह सालाना 37 करोड़ 6 लाख तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या तो 22 प्रतिशत की दर से बढ़कर 7 करोड़ हो चुकी है। भारतीय हवाई अड्डों पर एयर कार्गाे भी 7 फीसदी की दर से बढ़ा है और यह 33 लाख 7 हजार टन हो गया है।
143373 Image 9a998f63 8d1f 456e 8e97 64efc0f81ba0
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान में भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार है। भारत सरकार ‘उड़ान’ योजना के माध्यम से विमानन क्षेत्र को समावेशिता प्रदान कर रही है। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि अजमेर की धरती देवताओं की धरती है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान पर विशेष ध्यान दिया है और वे राज्य के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री के समारोह स्थल पर पहुंचने पर अव्याना एविएशन एकेडमी के डायरेक्टर शार्दुल सेठ ने मुख्यमंत्री का साफा पहनाकर स्वागत किया तथा विमान का मॉडल भेंट किया।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गौतम कुमार दक, जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक श्रीमती अनीता भदेल, रामस्वरूप लांबा, वीरेन्द्र सिंह कानावत, विकास चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एवं नागरिक उड्डयन शिखर अग्रवाल, संभागीय आयुक्त अजमेर महेश चंद्र शर्मा, किशनगढ़ एयरपोर्ट डायरेक्टर बी.एल. मीणा, उद्योगपति अशोक पाटनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

3 Comments

  1. Adorei este site. Pra saber mais detalhes acesse nosso site e descubra mais. Todas as informações contidas são informações relevantes e diferentes. Tudo que você precisa saber está ta lá.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button