विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर सेवाड़ी में शिशु नगरी एवं बाल मेले का हुआ आयोजन
बाली। विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर सेवाड़ी में शिशु नगरी एवं बाल मेले का आयोजन मुख्य अतिथि लालाराम चौधरी सरपंच प्रतिनिधि पोकर मालवीय, छगनलाल छिपा, गोपाल पारीक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ी, बेड़ा के प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शालू राम ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
शिशु मेला में नई शिक्षा नीति के तहत गतिविधि आधारित शिक्षण व शिक्षा के 12 आयाम का प्रदर्शन किया गया सभी ने शिक्षण विधि को सराहा। सरपंच प्रतिनिधि लालाराम चौधरी ने कहा कि विद्या भारती विद्यालयों की यही खासियत है कि यह शिक्षा के साथ में संस्कार भी बालकों को देते हैं।
साथ ही प्रधानाचार्य गोपाल पारीक ने बताया की नई शिक्षा नीति के तहत जितने भी क्रियाकलाप के प्रशिक्षण हो रहे हैं। वे सभी आज मुझे इस बाल वाटिका में देखने को मिले आजादी के बाद पहली बार शिक्षा नीति में परिवर्तन इस नए शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रहा है। जो वास्तव में एक बड़ा बदलाव राष्ट्र में लाएगी।
यह भी पढ़े बाली तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन
मुख्य वक्ता के रूप में सुरेश मालवीय ने अपने विचार व्यक्त किए तथा बताया कि 1972 से ही शिशु मंदिर की जब से स्थापना हुई है तब से विद्या मंदिर इसमें शिशु वाटिका के माध्यम से क्रियाकलाप आधारित शिक्षण कार्य करवाया जाता है। जिससे कि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके। इसी विचार को आगे बढ़ते हुए सरकार ने भी इस बार 2020 में नई शिक्षा नीति लाई है। जो एक राष्ट्रव्यापी बदलाव लाएगी।
3 Comments