
बुधवार को विश्व गौराया दिवस के उपलक्ष में “जवाई वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट” के द्वारा बर्ड्स हॉउस लगाए गए.
बुधवार को विश्व गौराया दिवस के उपलक्ष में “जवाई वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट” के द्वारा बर्ड्स हॉउस लगाए गए.
इस्टिट्यूट सदस्य गणेश मीणा और राजकुमार ने अलग-अलग जगहों पर इन पक्षियों के लिए बर्ड्स हॉउस को लगाया और लोगो को गौराया के संरक्षण के बारे में बताते हुए उनके लिए अपने घरो मैं बर्ड्स हाउस लगाने और पक्षियों के लिए घरो की छत पर पानी रखने के लिए प्रेरित किया।
- यह भी पढ़े
जिला कलेक्टर ने किया ज़िले के विभिन्न नाका चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण