News

विश्व हिन्दू परिषद् का अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ

गोडवाड़ की आवाज

विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल दुर्गावाहिनी मातृशक्ति जिला बाली के द्वारा गांव लुणावा में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भारत माता को द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम ॐ कार मन्त्र का उच्चारण विजय महामंत्र श्रीराम जयराम भारत माता के जयकारे के साथ विधिवत कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहीप के विभाग पदाधिकारी सन्तोष शर्मा का मार्गदर्शन रहा। इसी के साथ विहीप के कांतिलाल सुथार तथा संघ के वरिष्ठ स्वमसेवक विक्रमसिंह सोलंकी बाली का मार्गदर्शन रहा।

कार्यक्रम में विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल के प्रमुख कार्यकर्ता दुर्गावाहिनी बहिने तथा नगर के प्रबुद्धजनों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी कार्यक्रताओं के लिए भोजन की व्यवस्था मोहनलाल लुणावा की तरफ से थी जो उनके निवास स्थान पर रखी गयी थी. इस कार्यक्रम में उपस्थित सन्तोष शर्मा, मोहन कुमावत, प्रवीण परिहारिया, रवि कुमावत, हरीश परमार, सवाराम गवारिया, प्रकाश सैन, विक्रमसिंह सोलंकी, मदनपुरी गोस्वामी, दीपा हीरागर, कांतिलाल सुथार, सुकन सुथार, तरुण गर्ग, लालाराम गरासिया, विभाग की दुर्गावाहिनी प्रांजल सैन, गीता कुमावत विनीता सहित कई बहिने कार्यक्रम में मौजूद थी.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:09