Education & Career
शिक्षा के साथ साथ शुद्ध वातावरण के लिए पौधे जरूर लगाए सारण

- बाड़मेर
Rakesh Lakhara
खड़ीन गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारिया वाकलसर में एक पौधा माँ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे ग्रामवासियों के सहयोग से विद्यालय स्टॉफ और विधार्थियो के द्वारा विभिन्न प्रकार के छायादार पेड़ पौधे लगाए!
सस्थाप्रधान नरेंद्र सारण ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के साथ साथ चलाये जा रहे सघन वर्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय परिसर एवं सड़क के किनारे पौधारोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को पौधों के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया गया इस दौरान विद्यालय स्टॉफ दुर्गाराम , कैलाश चौधरी, पीयूष चौधरी एवं गोपी किशन ग्रामीण गोमाराम सारण, गिरधारीराम, रूपाराम रेखाराम जांदु सहित ग्रामीण उपस्थित रहे और ग्रामीणों और विद्यार्थियों को भी पौधे बाँटे और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी












