श्रीयादेवी मंदिर 22 जनवरी को होगा जगमग, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होंगे धार्मिक अनुष्ठान
अयोध्या में श्री राम मंदिर (राम जन्म भूमि) पर नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को बड़े ही भव्य धूमधाम से होगी।
श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण राष्ट्र के नगरों शहरों गांव गलियों तक राम मय वातावरण बना हुआ है.
श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी के प्रांगण में नियमित महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए जा रहे हैं एवं 22 जनवरी 2024 सोमवार को महा आरती का आयोजन किया जाएगा इसके पूर्व 21 जनवरी 2024 को मंदिर परिसर में दीपदान उत्सव दीपावली के तहत मनाया जाएगा और मंदिर को जगमग रौशनी से सजाया जाएगा।
इस दौरान 22 जनवरी को श्री श्रीयादे नारी शक्ति मंडल के तत्वाधान में बालिकाओं द्वारा रंगोली भी बनाई जाएगी पूरा परिसर दीपदान रंगोली एवं रोशनी से जगमगा जाएगा यहां के स्थानीय नागरिकों द्वारा भी कहा जा रहा है कि एक बार पुनः दीपावली मनाई जाएगी उक्त तैयारी हेतु श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत, नारायण प्रजापत, रमेश बी, प्रवीण एम, प्रवीण सी, मांगीलाल लुनिया, छगन लूनिया, जगदीश नगरिय सेवा, कैलाश मोरवाल, मोहित प्रजापत, सुरेश, प्रमोद, गोपाल, मदन, चेनाराम, इत्यादि कार्यकर्ता भावी तैयारी में जुटे हुए हैं.
पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया कि यहां के वार्ड 24 25 26 27 28 29 30 31 वार्ड के सदस्यों द्वारा प्रातः 5:00 बजे से प्रभात फेरी ढोल तासो एवं मातृशक्ति द्वारा नृत्य करते हुए “हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे हरे” की धुन भी नियमित की जा रही है जिसमें श्री हरि कीर्तन एवं राम नाम धुन से महिला युवा बुजुर्ग बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों सहित उत्साह से भाग ले रहे हैं इस दौरान प्रभात फेरी में सदस्यों की संख्या दिनों दिन काफी तादाद में बढ़ रही है.
I believe you have observed some very interesting points, thankyou for the post.