News

बसपा प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल का पाली जिले का दौरा: संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने की मुहिम तेज

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा चलाए जा रहे “बसपा चलो गांवों की ओर” अभियान के अंतर्गत प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल ने पाली जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर पार्टी की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों की तैयारियों को परखना और संगठन को ग्राम स्तर पर सशक्त करना रहा।

कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, तैयारियों की समीक्षा

अपने दौरे के दौरान एडवोकेट प्रेम बारूपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया और उन्हें पार्टी की विचारधारा, नीतियों एवं आगामी रणनीतियों से अवगत कराया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की भूमिका को मज़बूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मेहनत करने का आह्वान किया।

कैडर कैंप और समीक्षा बैठकें आयोजित

महासचिव हरीश चौहान ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सी. पी. सिंह, प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल और ज़ोन प्रभारी हिम्मत कुमार डांगी द्वारा कैडर कैंप और समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया तथा उनके अनुभव और सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना गया।

स्थानीय नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी

इस महत्वपूर्ण दौरे में पाली जिला प्रभारी अचलाराम पुनाड़, पूर्व जिला अध्यक्ष महेन्द्र रैगर, रिज़वान अली घोसी, दिनेश सैन और समाजसेवी एन. आर. वागोरियां सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने संगठन के विस्तार और बसपा के सामाजिक न्याय के मिशन को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

दलित, पिछड़ा और वंचित वर्गों तक पहुंचने की रणनीति

बसपा नेतृत्व का यह दौरा पार्टी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत गांवों और छोटे कस्बों में दलित, पिछड़ा और वंचित समाज के लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर उन्हें राजनीतिक मुख्यधारा में लाना है। प्रेम बारूपाल ने कहा कि बसपा केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की एक सशक्त आवाज है।

आम जनता से भी संवाद

दौरे के दौरान एडवोकेट प्रेम बारूपाल ने आम ग्रामीण जनता से भी संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बसपा उन वर्गों की आवाज़ बनेगी, जिन्हें वर्षों से नजरअंदाज किया गया है।

बसपा का “चलो गांवों की ओर” अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल बनता जा रहा है। पाली जिले में प्रदेशाध्यक्ष प्रेम बारूपाल के इस दौरे ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा है और यह संदेश दिया है कि बसपा अब गांव-गांव तक अपनी पहुंच बनाकर, एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरने के लिए तैयार है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:52