News
श्री बैद्यनाथ महादेव मंदिर का भव्य मेला गैर एवं प्रसादी का आयोजन 29 को

राकेश चौहान, बाली
बाली नगर के बड़ा तालाब के निकट स्थित श्री बैद्यनाथ महादेव मंदिर का भव्य मेला गैर एवं प्रसादी का आयोजन 29 मार्च, शनिवार को होगा।
महादेव मंडल के दिनेश वैष्णव ने बताया की श्री बैद्यनाथ महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत महापुरुषों की सद्प्रेरणा व महादेव के सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से भव्य मेला महोत्सव एवं भोजन प्रसादी का मंगल आयोजन आयोजित हो रहा है।
इस दिन प्रातः 9 बजे महा आरती होगी। 10 बजे के बाद महा प्रसादी का आयोजन होगा। शाम 3 बजे से 6 बजे तक भव्य गैर मेला आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से गैर दल भाग लेकर अपनी प्रस्तुति देंगे।