News

श्री विजय वल्लभ जनरल हॉस्पिटल में निःशुल्क घुटना प्रत्यारोपण कैम्प, केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड का सराहनीय कार्य

दीपक जैन


जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

सादड़ी (राणकपुर) :- सामाजिक कार्यों के साथ साथ ग्रामीण भागों में चिकित्सा सुविधाओं के लिए के माध्यम से हम कर्मभूमि के साथ साथ मातृभूमि की भी सेवा में योगदान दे सके।


उपरोक्त विचार राणकपुर रोड पर स्थित श्री विजय वल्लभ हॉस्पिटल के संस्थापक केवल जैन (केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड , Killer Jeans)द्वारा आयोजित सादड़ी में पंचम निशुल्कं घूटना प्रत्यारोपण शिविर को भेजे संदेश में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि ग्रामीण भागों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसका सामना कई लोग करते हैं,और इसी उद्देश्य से वल्लभ हॉस्पिटल बनाया गया था। दानदाता और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से आगे आकर इस समस्या का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे है।

जैन ने कहा कि हम चिकित्सा सुविधाओं में बड़े स्तर पर सुधार लाने का प्रयत्न कर रहे हैं जैसे चिकित्सा उपकरणों का दान,चिकित्सा कर्मचारियों का प्रशिक्षण जैसे चिकित्सा कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिससे वे ग्रामीण भागों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सकें।ज्ञात हो पंचम निशुल्कं घूटना प्रत्यारोपण(knee Replacement) शिविर में श्री विजय वल्लभ हॉस्पिटल के अस्थिरोग विशेषज्ञ टीम डॉ सुखदेव सुथार, डॉ रवीन्द्र जानू एवं एमकेएफ़सी के डॉ प्रदीप मूनोत की टीम द्वारा मरीजो के 4 घूटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन एवम 1 मरीज के फुट डिफ़ॉर्मिटी को करेक्ट करने का ऑपरेशन पूर्णतया निःशुल्क किया गया।

WhatsApp Image 2025 07 09 at 10.31.52 PM

उन्होंने बताया कि पहले भी 4 शिविरो का आयोजन किया जा चुका है जिसमे कुल 11 घुटना प्रत्यारोपण के ऑपरेशन , दूरबीन द्वारा घुटने के लिगमेंट के ऑपरेशन पूर्णतया निःशुल्क किए गए। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाएगा जिसमें ग्रामीण भागों के लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकेगी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button