बड़ी खबरराजस्थान

संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए कैसी रहेगी हवा?: जयपुर एयरपोर्ट के आसपास पतंगबाजी पर रोक, सुबह-शाम दो-दो घंटे नहीं उड़ा सकेंगे पतंग

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

जयपुर. में मकर संक्रांति पर लोग जमकर पतंगबाजी का आनंद लेते हैं। जयपुर में इस बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर हवा पतंगबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। हवा की स्पीड भी सामान्य (5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा) रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की दिशा ज्यादातर दक्षिण से पूर्व और पश्चिमी से पूर्व की ओर रहने के आसार हैं।

हालांकि जयपुर में दिन में चार घंटे पतंगबाजी पर रोक रहेगी। यही नहीं, एयरपोर्ट के करीब 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग पतंग और लालटेन नहीं उड़ा पाएंगे। पुलिस ने यहां पतंगबाजी बैन कर दी है। इसके लिए नोटिस भी सर्व किए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के फोरकास्ट के अनुसार, जयपुर में 14 जनवरी को सुबह से आसमान बिल्कुल साफ रह सकता है। कोहरा बिल्कुल नहीं होगा। दिन में धूप भी अच्छी निकलेगी। सर्दी भी कम रहेगी, जिससे मौसम पतंगबाजी के अनुकूल रहेगा। इस दौरान जयपुर में अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है|

13 से 15 जनवरी तक हॉस्पिटल में रहेगी विशेष व्यवस्था

संक्रांति पर मांझे से कटने, पतंग लूटने या उड़ाने के दौरान छत से गिरने या अन्य कारणों से घायल होने वाले लोगों के इलाज के लिए एसएमएस हॉस्पिटल में विशेष व्यवस्था की है। ट्रॉमा सेंटर में राउंड द क्लॉक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें न्यूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स विभाग के अलावा जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट से जुड़े डॉक्टर्स भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जयपुरिया हॉस्पिटल और दूसरे अस्पताल में भी मकर संक्रांति पर डॉक्टर्स की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।

4 घंटे पतंगबाजी पर रोक

प्रशासन ने जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी पर 4 घंटे रोक लगाई है। एडवाइजरी के मुताबिक इस दौरान पतंग नहीं उड़ाने की अपील की गई है। इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को जयपुर में चाइनीज और सिंथेटिक मांझा बेचने वालों पर भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जयपुर एयरपोर्ट के पास 13 कॉलोनियों में पतंगबाजी पर रोक

जयपुर में एयरपोर्ट के आसपास करीब 1 किलोमीटर में रहने वाले लोग पतंगबाजी नहीं कर सकेंगे। इसके लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि मकर संक्रांति पर पतंग और लालटेन (लैंटर्न) का उपयोग न करें। वहीं, इस नोटिस के बाद कॉलोनी के कुछ लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग इस बार अपने परिचितों के घर पर जाकर पतंगबाजी करेंगे।

एयरपोर्ट से सटी करीब 13 कॉलोनी के लोगों को यह नोटिस जारी किया गया है। इसमें 5 से 6 हजार घर हैं। इन कॉलोनी के आसपास लोगों को पतंग की दुकान खोलने पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह पतंगबाजी का किसी भी प्रकार का सामान नहीं बेचें। अगर जानकारी सामने आई तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से यह जानकारी हर साल संबंधित पुलिस को दी जाती है। हर साल लोगों को समझाया जाता है। पहली बार नोटिस सर्व किए गए हैं। लोगों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए कि एयरपोर्ट के 1 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की पतंगबाजी, ड्रोन या किसी भी प्रकार की कोई वस्तु को उड़ाना प्रतिबंधित होता है। नियमों की पालना कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है। हमारी टीमें एयरपोर्ट से एक किलोमीटर के दायरे में लगातार लोगों को समझा भी रही है। माइक से बोला भी जा रहा है कि पतंगबाजी न करें। खास तौर पर लालटेन को नहीं उड़ाएं।

चाइनीज मांझे से मेट्रो को खतरा

इसी तरह जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी जयपुर मेट्रो लाइन के आसपास पतंगबाजी नहीं करने की अपील की है। मेट्रो प्रशासन के मुताबिक ट्रैक के ऊपर से गुजर रही 25 हजार वॉल्ट की लाइन से अगर कोई चाइनीज मांझा संपर्क में आता है तो उस मांझे को पकड़ने वाले व्यक्ति की जान जा सकती है। इसके साथ ही मांझे से लाइन में बड़ा फॉल्ट भी हो जाता है। पतंग, मांझा बिजली की लाइन में फंसने से मेट्रो रेल का संचालन प्रभावित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button