News

संत सानिध्य में गरबा महोत्सव का आगाज सेन युवा एकता मंच गरबा पोस्टर विमोचन हुआ


  • भीलवाड़ा

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर संकट मोचन बालाजी मंदिर में सेन युवा एकता मंच का गरबा महोत्सव पोस्टर विमोचन समारोह संपन्न हुआ


सेन युवा एकता मंच मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन उपरेड़ा ने बताया कि संगठन के माध्यम से द्वितीय वर्ष गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है इस महोत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर संकट मोचन बालाजी मंदिर में महंत श्री बाबू गिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा पोस्टर का विमोचन करवाकर की गई सेन युवा एकता मंच के जिला अध्यक्ष अश्विन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की वंदना करते हुए श्री हनुमान चालीसा का पाठ पूर्ण करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद महंत बाबू गिरी जी महाराज को सेन युवा एकता मंच के सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सेन युवा एकता मंच द्वारा आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन नवरात्रि में तीन दिवसीय 26, 27 एवं 28 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत पोस्टर विमोचन करवाकर की गई।

IMG 20250828 WA0004

महंत श्री बाबू गिरी जी महाराज ने कहा, इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और समरसता का वातावरण बनता है, जो हमारे समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है।” उनके इन शब्दों से सेन युवा एकता मंच के सदस्यों को नई ऊर्जा और उत्साह मिला और उन्होंने गरबा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए और अधिक प्रयास करने का संकल्प लिया उपस्थित सदस्य पदाधिकारी वरिष्ठ समाजजन वरिष्ठसदस्य भेरूलाल सेन महेंद्रगढ़, नाथूलाल सेन, किशोर सेन रमाविहार, कैलाश सेन, महावीर जी बच्छखेडा, विकास सेन पांसल, दीपक सेन लाखोला, अशोक जी रमाविहार, महादेव सेन पांसल, सुरेश हठीला पुर, तुसार सेन भीम, सागर सेन सांगानेर, यश सेन रमाविहार, महावीर सेन सालरा, अभिषेक सेन पुलिसलाइन, लखन सेन शास्त्रीनगर, शिवराज सेन बुढ, सुनील सेन गुलमंडी, शुभम सेन सुरास, भेरूलाल सेन पांसल, गौतम सेन महेंद्रगढ़, गोपाल सेन पांसल, सनी जालवाल, रोहित सेन माणिक्यनगर, सर्वेश सेन कालियास।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button