टुंडी न्यूजShort Newsझारखंड
सबिता कुमारी बनीं टुण्डी की नई C.D.P.O, अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने को बताया प्राथमिकता

टुण्डी, 22 फरवरी (दीपक पाण्डेय) – टुण्डी की नई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (C.D.P.O) के रूप में सबिता कुमारी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका या आम नागरिक—जो भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनके कार्यालय आएगा, उसकी समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा। इस मौके पर पर्यवेक्षक सुनीता मरांडी, वीणा कुमारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।